हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य के लिए सरसों अनुसंधान निदेशालय सम्मानित

सरसों अनुसंधान निदेशालय को हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजभाषा संस्थान नर्इ दिल्ली द्वारा कार्यालय दीप एवं निदेशालय द्वारा प्रकाशित हिन्दी वार्षिक पत्रिका सिद्धार्थ: सरसों संदेश को कार्यालय दर्पण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राजभाषा संस्थान द्वारा यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित 74वी हीरक जयन्ती हिन्दी कार्यशाला में श्री निशिकान्त महाजन, पूर्व सचिव, राजभाषा विभाग, भारत सरकार की उपसिथति में दिया गया। एक वैज्ञानिक संस्थान होने के बावजूद निदेशालय द्वारा हिन्दी में किये जा रहे कार्यो की सराहना की गर्इ, इस अवसर पर निदेशालय के राजभाषा प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा विनोद कुमार, तकनीकी अधिकारी श्री उदयसिंह राणा, राजभाषा प्रकोष्ठ एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री जवाहर लाल शर्मा ने इस कार्यशाला में भाग लिया एवं पुरूस्कार ग्रहण किये। डा विनोद कुमार द्वारा प्रस्तुत आलेख को भी इस कार्याशाला में तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निदेशालय की इस उपलबिध पर निदेशक डा जितेन्द्रसिंह चौहान ने हर्ष जताया एवं राजभाषा प्रकोष्ठ .....
Date:2013-05-05 to 2013-05-05